News for: IT, Computer, Wallpaper, Mobile Phones, Deals, Hollywood, Bollywood, Asia, Europe news
Thursday, 20 October 2011
Super shot from sehwag
खेल डेस्क। टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज और ओपनर वीरेंद्र सहवाग आज 33 साल को हो गए। चोट के कारण वे फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। टीम इंडिया के लिए यह नुकसानदायक जरूर है, लेकिन अंग्रेजों को तो इससे बड़ी राहत कुछ नहीं मिल सकती। इंग्लैंड के गेंदबाज यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि वे पिच पर रहते हैं, तो क्या स्पिनर्स और क्या फास्ट बॉलर्स, सबकी बखिया उधेड़ देते हैं।
वे अपने 2008 के पिछले भारत दौरे को भला कैसे भूल सकते हैं, जिसमें उसे 0-5 से हार कर वापस लौटना पड़ा था। वीरेंद्र सहवाग ने उस सीरीज में अंग्रेज खिलाड़ियों की जमकर खबर ली थी। इस बर्थडे ब्वॉय का हम आपको उस दौरे का एक शानदार वीडियो दिखा रहे हैं, जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ रन बरसाए थे और अंग्रेज देखते रह गए थे।